आदमी को आदमी समझा करो

अरुणिता
द्वारा -
0

 आदमी को आदमी समझा करो

नफरतों से खेल मत गंदा करो

 

जिंदगी के रूप हैं कितने नये

तुम किसी भी रूप में महका करो

 

दर्द कोई भी छुपा कर मत रखो

दोस्तों के बीच में साझा करो

 

कोई भी बातें सियासत की सुनो

मत किसी के दाव में उलझा करो

 

धर्म की बारीकियां जानो ज़रा

दुख किसी को तुम न पहुंचाया करो

 

लोग तो कुछ भी कहेंगे काम है

हो सके तो उनको समझाया करो

 

उन्नति जो चाहते हो अपनी तुम

धैर्य से तुम कर्म पथ जाया करो

                          आलोक रन्जन 'इन्दौरवी'

 

 

एक टिप्पणी भेजें

0टिप्पणियाँ

एक टिप्पणी भेजें (0)

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Learn more
Ok, Go it!