Ads Section

नवीनतम

10/recent/ticker-posts

रचयिताओं के लिए

अगला अंक 01/01/2025 को प्रकाशित किया जायेगा आप हमें अपनी मौलिक रचनाएँ 20/12/2024 तक प्रेषित कर सकते हैं 

 अरुणिता में आपका और आपकी रचनाओं का स्वागत है : 

    • अरुणिता पूरी तरह गैर-राजनैतिक पत्रिका है| इसके प्रमुख विषय साहित्य, संस्कृति, शोध एवम् शिक्षा हैं | इसमें राजनीतिक, धार्मिक और जातीय विद्वेष फ़ैलाने वाली रचनाओं को स्वीकार नहीं किया जाता है |
    • अरुणिता का प्रकाशन पूरी तरह से नि:शुल्क किया जाता है | इसलिए इसके लिए न तो किसी से कोई सदस्यता शुल्क लिया जाता है और न ही किसी रचयिता को कोई मानदेय दिया जाता है |
    • द्विअर्थी, अश्लील और गरिमाहीन भाषायुक्त रचनाओं को प्रथम दृष्टया अस्वीकार कर दिया जाता है |
    • अरुणिता में साहित्यिक दृष्टि से उत्तम, मौलिक व अप्रकाशित रचनाओं को ही स्वीकार किया जाता है | 
    • अरुणिता का प्रकाशन त्रैमासिक होता है | एक अंक के लिए केवल ही रचना भेजें | यदि बहुत ही आवश्यक लगे तो अधिकतम दो रचनाओं को ही भेजें | 
    • हमारे बहुत से सम्मानित रचयिता नियमित रूप से लिखते हैं | लेकिन 'अरुणिता' त्रैमासिक पत्रिका है जिसके कारण उनकी रचनाएँ/विचार तीन माह से पहले प्रकाशित नहीं हो पाते | अत: हम गम्भीरता पूर्वक ऐसी योजना बना रहे हैं कि इस तरह के समसामयिक विचार और रचनाएँ आदि भी अरुणिता की वेबसाइट पर तत्काल प्रकाशित हो सकें | हमारा मत है कि नियमित अंक से पूर्व इस तरह प्रकशित रचनाओं को फिर नियमित अंक में प्रकाशित नही किया जाएगा | नियमित अंक के लिए नवीन और मौलिक रचना भेजनी होगी | इस विषय पर आपकी क्या राय है? कृपया हमें अवश्य अवगत करायें |
    • 'विचार-प्रवाह' स्तम्भ के लिए आप समसामयिक विषयों पर अपने विचारों को प्रकट कर सकते हैं |
    • 'काव्य-सरिता' में कविताओं को रखा जाता है और 'कथासिन्धु' में कहानियों को स्थान दिया जाता है |
    • 'संस्मरण'  में आप अपनी कोई रोचक भेज सकते हैं |
    • यदि आप स्वयं के लिए अरुणिता में अपना कोई विशेष स्तम्भ चाहते हैं तो हमें अवगत कराएँ |
    • केवल ईमेल से ही रचनाएँ भेजें | अन्य किसी माध्यम से रचनाएँ स्वीकार करना सम्भव नही | हमारा ईमेल पता है- editor.arunita@gmail.com
    • आपकी रचनाएँ unicode फॉण्ट में ही होनी चाहिए | krutidev में प्राप्त रचनाओं पर कार्य करना सम्भव नही हो पाता | 
    • आप यहाँ क्लिक करके भी अपनी रचनाएँ भेज सकते हैं - रचना संकलन फॉर्म