Ads Section

नवीनतम

10/recent/ticker-posts

औरतें

रो देती हैं

जब औरतें

पिघलकर बह जाता है

सारा दुःख

लावा की तरह

धरती की गोद में

बिलख पड़ता है

बारिश के रूप में बादल

एक पिता की तरह!

कुमार पवन कुमार ‘पवन’

असिस्टेंट प्रोफेसर, हिंदी विभाग

 कमला नेहरू भौतिक एवं सामाजिक विज्ञान संस्थान 

सुलतानपुर, (उ० प्र०)