अब मैं
इस बारिश को
अच्छा कहूँ या बुरा ?
कल रात
इसने मिट्टी के
कुछ खिलौनों को
फिर मिट्टी में मिला दिया
और मेरे सामने
छोड़ दिया
एक उदास बच्चा
जो खफा था,
न जाने बारिश से
या उन खिलौनों से
-कुमार पवन कुमार ‘पवन’
असिस्टेंट प्रोफेसर, हिंदी विभाग
कमला नेहरू भौतिक एवं सामाजिक विज्ञान संस्थान
सुलतानपुर, (उ० प्र०)