वो जो इतना चुप - चुप - सा है
आख़िर उसको कहना क्या है
मुझको जो किरदार मिला है
तुझको ही हर बार जिया है
किसकी बोली बोल रहा है
उस पर ये किसका क़ब्ज़ा है
अब वो मुझको समझाएगा
मैंने जो कुछ समझाया है
प्रश्न सरीखा है उत्तर भी
क्या बतलाऊँ उत्तर क्या है
मुझको देखे जाता है वो
जाने मुझमें क्या देखा है
- विज्ञान व्रत