Ads Section

नवीनतम

10/recent/ticker-posts

दुनिया इक रिश्तों का मेला

 दुनिया इक रिश्तों का मेला

 फिर भी हर इंसान अकेला

जिस पर हो अटूट विश्वास

हरदम रही तलाश जिंदगी

यह मेरा अथवा यह तुम्हारा

कशमकश का नाम जिंदगी

अनदेखी बातों को जानना

हरदम रही तलाश जिंदगी

मैं तलाशती रही उम्र भर

कुछ भूली बिसरी सी यादें

कुछ अनछुए पहलू जीवन के

 हरदम रही तलाश जिंदगी

कहीं दिखते गमों के मंजर

कहीं पर ठहाकों के गुंजन

इंसानियत के पल दो पल

हरदम रही तलाश जिंदगी

दोगला जीवन दोगला व्यक्तित्व

लेकर जीते कैसे लोग यहां

सरल सहज मिले कोईअपना

हरदम रही तलाश जिंदगी

सब पर हो ईश्वर की कृपा

दीन दुखी ना रहे जगत में

मिलकर काम करें जो जनहित में

हरदम रही तलाश जिंदगी

दुनिया इक रिश्तों का मेला

क्यों इंसान फिर भी अकेला

सबको अपना जो समझे

हरदम रही तलाश जिंदगी

अलका शर्मा

 शामली, उत्तर प्रदेश