Ads Section

नवीनतम

10/recent/ticker-posts

गणित जीवन का

 इस संसार रूपी गणित का

अध्ययन खूब करते हैं

रोजमर्रा की जिंदगी में

रिश्तों को जोड़ घटाने का

प्रारुप देते हैं

जीवन का हर मोड़ है

गुणा - भाग के जैसे

इस जमाने के रिश्ते हैं

कुछ जोड़ घटाने जैसे

जीवन की हर प्रतिक्रिया

पर है गणित का जोर

समझ नहीं आता है

रिश्तों में गुणा-भाग

और जोड़,

जिन्दगी उलझ जाती है

रिश्ते उलझ जाते हैं

कुछ सवालों के जैसे

समझ नहीं आता है

हल निकालू कैसे

जीवन रुपी गणित को

थोड़ा मुश्किल है समझना

पर इतना भी मुश्किल नहीं है

इन सवालों को हल करना।।

                   डॉ 0 रानी गुप्ता

सूरत गुजरात