Ads Section

नवीनतम

10/recent/ticker-posts

एक गीत

कहाँ किसी का प्रणय निवेदन

कहाँ प्यार का अन्धापन

कहाँ किसी का स्वत्व प्रदर्शन

कहाँ तुम्हारा अपनापन

 

बेशक हो वह युग की रम्भा

या मधुपुर की लाल परी

सुन्दरता की रूपराशि या

हो ऋतुपति की रति उतरी

 

तेरे जिस नैसर्गिक गुण के

कारण सबको ठुकराया

वही आज आभूषण जैसा

खिल उठता है भोलापन

 

कहीं रूप पर नशा चढ़ा तो

बिगड़ी कहीं कहानी थी

कहीं रंग ही उतर चुका था

कातिल कहीं जवानी थी

 

अपने स्वार्थ साधकर सबने

अपने तीर चला मारे

एक तरफ था निर्मल मन तो

एक तरफ था काला मन

तेरे सिवा नहीं दुनिया मे

फूलों की शहजादी भी

तेरे ही अधीन कर दी है

जीवन की आजादी भी

 

तेरे सम्मोहन का जादू

उच्चाटन पर भारी है

पथ से नहीं भटकने देता

आखिर तेरा बाँकापन

 

जब से यह संकल्प लिया था

बाँह पकड़ कर चलने का

कोई भी  विश्वास न टूटा

अनुबन्धों पर छलने का

 

मिलती हैं मन की उड़ान में

कई तितलियाँ अपनी सी

लेकिन मिलता नहीं किसी में

तुझसा अपना अपनापन

 


गिरेन्द्रसिंह भदौरिया "प्राण"

"वृत्तायन" 957 स्कीम नंबर - 51

इन्दौर (पिन- 452006) मप्र