Ads Section

नवीनतम

10/recent/ticker-posts

राही

भूले भटके पथ के राही

थी तुम्हारी कौन सी चाह

पूरा जीवन किया तुमने निवाह

फिर भी रह गए करके आह

 

किसका अनुसरण तुम करते रहे

लेते रहे तुम किस से प्रेरणा

प्राण घातक तुमने कष्ट सहे

फिर भी न पाए सांत्वना

 

जिज्ञासा की कौन सी सरिता

तुम मन में अपने बहाते रहे

बुझ न सकी जिज्ञासा की अग्नि

पूरा जीवन उस में नहाते रहे

 

किया था कौन सा संकल्प तूने

जिसका न कोई था विकल्प

चाहा था कौन सा सौंदर्य तुमने

कि  हो गया तुम्हारा कायाकल्प

राजीव कुमार

बोकारो , झारखण्ड