Ads Section

नवीनतम

10/recent/ticker-posts

कच्चे घरों की दीवाली

 वो बचपन के दिनों की मधुर स्मृतियां

हृदय में आजभी स्पंदन करती झलकियां

आंगन को गोबर सेस्वच्छ करती मां हमारी

याद आती है वो कच्चे घरों की दमदार दीवाली

 

घर आंगन को नव अल्पनाओं से सजाकर

खडिया के घोल से खूबसूरत रंगोली बनाकर

कल्पनाओं में सपनों के रंग भरती हुई बहन बावली

याद आती है वो कच्चे घरों की दमदार दीवाली

 

वातावरण से आती हुई सोंधी-सोंधी सी खुशबू

पूरी पकवान तलकर सुबह से लगी हुई मां की आरजू

मिट्टी के दिये,सरसों का तेल और रुई की बाती

याद आती है वो कच्चे घरों की दमदार दीवाली

 

खेतों में बने हुए अपने देवताओं को पूजना

खाना बनाकर सबसे पहले गरीबों के घर भेजना

खील बताशों से पूजन नहीं कोई महंगी मिठाई

याद आती है वो कच्चे घरों की दमदार दीवाली


दिलों में ना कलुषता ना वैमनस्यता की दुर्भावना

स्नेहिल प्रेम सुधा बरसाती तब लोगों की शुद्ध भावना

कितनी प्यारी वात्सल्य सागर से परिपूर्ण दुनिया थी हमारी

याद आती है वो कच्चे घरों की दमदार दीवाली

   

अलका शर्मा

शामली, उत्तर प्रदेश