कब तक यूं सताएंगे।
मेरी नजर से दूर
भला कहां जाएंगे
आप की याद हमें
बार बार आती है।
आप को देख कर दिल में
प्यार उमड़ आती है।
आप को हम कैसे भूला पाएंगे
रुठ कर आप हमें
कब तक यूं सताएंगे।
मेरी नजर से दूर
भला कहां जाएंगे।
मुझको तुमसे है मोहब्बत
हम बताएं कैसे।
चीर कर दिल अपना
तुमको दिखाएं कैसे।
तुम जहां जाओगी वहीं नजर आएंगे
रुठ कर आप हमें
कब तक यूं सताएंगे।
मेरी नजर से दूर
भला कहां जाएंगे।
बद्री प्रसाद वर्मा अनजान
अध्यक्ष स्व0 मीनु रेडियो श्रोता क्लब
गल्ला मंडी गोला बाजार 273408गोरखपुर उ प्र