ग़ज़ल

अरुणिता
द्वारा -
0

 


जब से तुम   मशहूर हो गए हो

 तब से  तुम मगरूर हो गए हो

 

बोल देते हो सच भरी महफिल में

क्यों इस कदर बे शऊर हो गए हो

 

लोगों दिमाग मे चल रहा है जो

तुम  ही  वो फितूर हो गए हो

 

रहते थे तुम पहले पहल जोश में

अब  थक कर चूर हो गए हो

 

सादगी के तुम्हारे कायल थे हम तो

सज संवर के हूर हो गए हो

 

कैसे बुलाऊ तुमको नाम  ले के मैं

अब तुम हाकिम हुजूर हो गए हो

 

बिन पिए  मुझ जो चढ़ जाए   मनु

तुम वो लाल सुरूर हो गए हो

 

इस कदर छा गए हो वजूद पे

मुझे बे शर्त मंजूर हो गए हो

 

प्रज्ञा पाण्डेय ‘मनु’

वापी गुजरात

 

एक टिप्पणी भेजें

0टिप्पणियाँ

एक टिप्पणी भेजें (0)

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Learn more
Ok, Go it!