Ads Section

नवीनतम

10/recent/ticker-posts

आज का युवा

 


दुनियाँ की तस्वीर बदलता आज का युवा है

जो एक बार ठान लिया वह कर दिखाता है

 

अपनी काबिलियत पर उसको जरा भी संदेह नहीं है

अपनी प्रतिभा के बल पर वो असम्भव को सम्भव कर दिखाता है

 

किसी से डर कर रुकता नहीं बस चलता चला जाता है

आत्मविश्वास भरपूर होता कठिन राहों को पार कर जाता है

 

मंजिल पाने की चाह में कहीं परेशानी और जोखिम भी उठाता है

फिर भी वह अपनी मंजिल पा ही लेता है

 

देशप्रेम की भावना को सबके अंदर जागृति करता है

बड़े ,बुर्जगों का आदर ,सत्कार और संस्कृति का सम्मान करता है

 

आज के युवा देश के नये कर्णधार है

दूर दृष्टि ,दृढ़ निश्चय और आत्मविश्वास से देश की सेवा में तप्पर है

 

पूनम गुप्ता

भोपाल, मध्य प्रदेश