दुनियाँ की तस्वीर बदलता आज का युवा है
जो एक बार ठान लिया वह कर दिखाता है
अपनी काबिलियत पर उसको जरा भी संदेह नहीं है
अपनी प्रतिभा के बल पर वो असम्भव को सम्भव कर दिखाता है
किसी से डर कर रुकता नहीं बस चलता चला जाता है
आत्मविश्वास भरपूर होता कठिन राहों को पार कर जाता है
मंजिल पाने की चाह में कहीं परेशानी और जोखिम भी उठाता है
फिर भी वह अपनी मंजिल पा ही लेता है
देशप्रेम की भावना को सबके अंदर जागृति करता है
बड़े ,बुर्जगों का आदर ,सत्कार और संस्कृति का सम्मान करता है
आज के युवा देश के नये कर्णधार है
दूर दृष्टि ,दृढ़ निश्चय और आत्मविश्वास से देश की सेवा में तप्पर है
पूनम गुप्ता
भोपाल, मध्य प्रदेश