Ads Section

नवीनतम

10/recent/ticker-posts

ग़ज़ल

 


खिड़की पर सुन्दर बाला है

पर दरवाज़े पर ताला है

 

ख़ूब रहा दिल का चक्कर ये

जिसने माथा मथ डाला है

 

रहना ही है उस साँचे में

अपने को जिसमें ढाला है

 

अति तू था मतवाले जुग में

अब कितना मतवाला है

 

तीर धँसे हैं सीने अंदर

दोनों पाँवों में छाला है

 

रात बड़ी रंगीन नशीली

ख़त्म ख़ुमारी दिन काला है

 

प्यार रहा पैसे से बढ़कर

इसमें ज़्यादा घोटाला है

 

खाने की ख़ातिर ज़ख़्म यहाँ

पीने की ख़ातिर हाला है

 

सपने पूरे कर लो पहले

जपने को इक दिन माला है

केशव शरण

वाराणसी, उत्तर प्रदेश