Ads Section

नवीनतम

10/recent/ticker-posts

ऊँचा नाम करें भारत का

 


किसी प्राणी को दुख ना दें हम

किसी का हक़ भी नहीं छीनें हम

किसी को हानि ना पहुँचायें

श्रम से  कभी नहीं घबरायें

 

जो भी करें हो राष्ट्र-हित में 

देशप्रेम का भाव जगायें

शत्रु जो करें वार देश पर

अटूट वार कर मार भगायें

 

भारत माँ की रक्षा हेतु

तन-मन-धन देकर हर्षायें

भूखा नंगा रहे ना कोई

सबके सब ख़ुशहाल हो जायें

प्रेम से सबके मन को जीतें

सत्य प्रेम करुणा अपनायें

ऊँचा नाम करें भारत का

भारतवासी एक हो जायें

 

डॉ० केवलकृष्ण पाठक

सम्पादक “रवीन्द्र ज्योति” मासिक पत्रिका,

आनन्द निवास, गीता कालोनी

जींद ( हरियाणा)१२६१०२