अन्नदाता

अरुणिता
द्वारा -
0


शत-शत है नमन मेरा उनको ,

जो जेठ की गर्मी सहते हैं।

घनघोर बरसते पानी में,

भी कठिन परिश्रम करते हैं॥

 

अन्न को पैदा करते हैं वो,

संपूर्ण समर्पित हो करके।

कष्टों को सह-सह करके भी,

ख़ुशहाली देते आ करके॥

 

ऐसी विभूतियाँ हे प्रभुवर,

शत-शत वर्षों तक रहें अमन।

ऐसा आशीष उन्हें देना,

उपवन में उनके खिलें सुमन॥

 

कन-कन में अन्न की चाह जिन्हें,

ऐसी जिनकी धरती माता।

उनको ये गीत समर्पित है,

जिनको प्यारी धरती माता॥

 

प्रो० सत्येन्द्र मोहन सिंह

रोहिलखण्ड विश्वविद्यालय, बरेली।


एक टिप्पणी भेजें

0टिप्पणियाँ

एक टिप्पणी भेजें (0)

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Learn more
Ok, Go it!