Ads Section

नवीनतम

10/recent/ticker-posts

बारिश

 

बारिश की बौछार से जब धरा पर पड़ती है

गर्मी की तपन से सबको राहत मिलती है

सूखी हुई फसल को अमृत सा मिल जाता है

यह देखकर कृषक गदगद हो जाता है

मुरझायी हरियाली को जैसे सिंगार मिल जाता है

बारिश की बौछार से मन प्रसन्न हो जाता है

खिले खिले वन उपवन महकने लगते है

छोटी छोटी कपोलों से फूल खिलने लगते है

बादल गरजते मोर भी नृत्य करने लगता है

झम झम नाचते सभी जंगल में रौनक लगती है

गर्मी से सबकी राहत मिलती सभी को मिलती है

मिट्टी से आती सोधी खुशुबू से मन खिल जाता है

 

पूनम गुप्ता

भोपाल

मध्यप्रदेश