अब देश के विभिन्न राज्यों के ICSE के छात्र पढ़ सकेंगे डॉ०कमलेंद्र कुमार श्रीवास्तव ' की रचनाएं
कालपी (जालौन, उ. प्र.) शिक्षा मंत्रालय, भारत सरकार द्वारा जारी की गई राष्ट्रीय शिक्षा नीति (N.E.P.) 2020 और राष्ट्रीय पाठ्यचर्या 2023 के मापदंडों पर आधारित 'न्यू सरस्वती हाउस नई दिल्ली द्वारा एक पाठ्य पुस्तक श्रंखला ICSEनई सारिका पाठमाला भाग 6,7,8 का निर्माण किया गया है जो इंडियन सर्टिफिकेट ऑफ सेकेण्डरी एडुकेशन ICSEके छात्रों के लिये उपयोगी है इस श्रंखला में कालपी नगर के रावगंज मुहल्ला निवासी देश के प्रतिष्ठित साहित्यकार डॉ० कमलेंद्र कुमार की एक विज्ञान आधारित रचना जल क्षणिका को कक्षा 6 में स्थान मिला है।
विदित हो डॉ०कमलेंद्र कुमार जनपद जालौन के कुठौंद विकास खण्ड के प्राथमिक विद्यालय डगरु का पुरवा में प्रधानाध्यापक के पद पर तैनात हैं इनकी रचनाएं देश के प्रतिष्ठित बाल पत्र पत्रिकाओं में प्रकाशित होती रहतीं है।
इस पाठ्य पुस्तक श्रंखला के अन्य भागों में डा.कमलेंद्र कुमार की रचना के साथ बाल साहियकार श्याम सुन्दर श्रीवास्तव 'कोमल' की रचनाओं को भी स्थान प्राप्त हुआ है । उल्लेखनीय है कि यह पाठ्य पुस्तक श्रंखला लवली अरोड़ा के कुशल सम्पादन में तैयार की गई है।
शिक्षा नीति पर आधारित पाठ्यक्रम की पाठ्य पुस्तक "न्यू सारिका" सीरीज के प्रकाशन एवम विशेष उपलब्धि के लिए डॉ० कमलेंद्र कुमार को पत्रकारों, शिक्षाविदों, साहित्यकारों, हिंदी शिक्षकों, विद्यालय संचालकों एवम हिंदी प्रेमियों ने प्रसन्नता व्यक्त करते हुए हार्दिक बधाइयां प्रेषित की है ।
साभार
डॉ० कमलेंद्र कुमार
जालौन, उत्तर प्रदेश