सब कुछ ठीक हो जाएगा,
धर्यै मत खोना तुम कभी।
आए कभी मुसीबत जीवन में,
याद रखना सदा " मैं हूँ ना " ।।
थक भी जाओ चलते-चलते
हार कभी नहीं मानना ।
जब भी पाँव देते हो धोखा,
याद कर लेना " मैं हूँ ना"।।
परीक्षा निकट हो तो क्या?
तैयारी तुम करते रहना ।
कठिनाई आए तैयारी में,
चिन्ता न करो " मैं हूँ ना"।।
यदि हो परिस्थितियाँ विषम ,
घबराने की आवश्यकता नहीं ।
डटकर करना मुकाबला,
तब भी साथ " मैं हूँ ना"।।
रोजगार कभी कम हो तो ,
कठिन परिश्रम करते रहना ।
विषम होगा समय कभी तो,
चिन्तित न होना " मैं हूँ ना"।।
घर में रहना तालमेल से,
चिन्तन सकारात्मक रखना ।
समझ जाएँगे सभी तुम्हें,
न भी समझे तो " मैं हूँ ना"।।
आए उतार-चढ़ाव व्यापार में,
मत घबराना तुम कभी ।
मिलजुल कर करो मुकाबला ,
मदद करूँगा " मैं हूँ ना"।।
दुश्मन अगर कभी वार करे,
साहस कभी मत हारना ।
धैर्य कभी टूटे न तुम्हारा,
पीछे ही खड़ा " मैं हूँ ना"।।
अर्चना लखोटिया
केकड़ी, राजस्थान