Ads Section

नवीनतम

10/recent/ticker-posts

कौन आया है ?



किसने छेड़ी तान सखी घर कौन आया है ।

विहसे मन आज सखी क्या सावन आया है ।।


कजरी गाते खग विहग केकी ता था थैया ।

थाप सुनाये दादुर क्या सावन आया है ।।


चकित दृग खोले नव पल्लव हुई आशा भोर ।

झींगुर शोर करे हुलसित क्या सावन आया है ।।


धानी चूनर ओढ़ अचरा नव सिंगार करे ।

पहने नथनी बौर सखी क्या सावन आया है ।।


खींचे नयन कमान अनंग रति भी शरमाई है ।

मिटे अमावस निशा सखी क्या सावन आया है ।।


पानी की बूँदे टिप टिप भीगा भीगा सावन ।

नयन करें प्रणय निवेदन क्या सावन आया है ।।


मेहँदी सिल पर पीस रचाये गोरी गोरे हाथ ।

मुँह छुपाये शरमाये हाथों क्या सावन आया है ।।


अमुआ झूला डाले कान्हा गाये राधे मल्हार ।

समीर झोंटा दे झुलाये क्या सावन आया है ।।


कारे कारे मेघ डँसे रतियाँ प्यासी प्यासी ।

कंत बिन सेज सूनी क्या सावन आया है ।।


ओ रे श्याम घनघोर तू जा कही और बरसाना ।

अँखियाँ मेरी भीजे क्या सावन आया है ।।



सावित्री शर्मा 'सवि'

३७/३, इनकम टेक्स लेन

सुभाष रोड, देहरादून

उत्तराखण्ड-248001