Ads Section

नवीनतम

10/recent/ticker-posts

स्त्री


कब तक तोड़ोगे

स्त्री को

जिससे टूटकर तुम पैदा हुए हो,

झांक अपने अंदर

आज तूम जिस अस्तित्व पर

इतराते हो

जिस पौरुष को

दिखलाते हो

वह किसी और की नहीं

उसी स्त्री की देन है

जिसके बदन को

तुम्हारी कामुक नंगी निगाहें

तौलने के फिराक में रहती हैं

रात - दिन



कनक किशोर

राँची, झारखंड