Ads Section

नवीनतम

10/recent/ticker-posts

मेरे दोस्त

 

ये तुझे क्या हो गया मेरे दोस्त

क्या मुझसे तू खफा हो गया मेरे दोस्त

दुनिया बुरी है तो रहने दे

तू क्यों बुरा हो गया मेरे दोस्त

एक सपना जो हम दोनो ने देखा था

वो सपना पूरा हो गया मेरे दोस्त

दोस्ती जुदा होकर ही याद आती है

इसलिए मैं तुझसे जुदा हो गया मेरे दोस्त

तुमने मुझसे कहा था कामयाब हो जाओ

कामयाब यह दोस्त तेरा हो गया मेरे दोस्त

  

न तुम उदास थे न हम उदास थे

सच तो ये है कि मौसम उदास थे

तुमने कभी अपनी ख़ुशी को खुश देखा

मैंने देखा मेरे गम उदास थे

  

~ सुशान्त सजल