Ads Section

नवीनतम

10/recent/ticker-posts

इस सावन में


कुछ पाने से पहले

तपना जरूरी है

तपी धरती थी गर्मी में

उमड़ आये घने बादल

जैसे उतर आये हों

जमीं पर

सुखद प्रेम का

आलिंगन देने

जिससे कोख पृथ्वी की

हो गयी हरी भरी

मची है होड़

बादलों और धूप में

कोई बरसा रहा पानी

तो कोई सोख रहा

इस अमृत को

पर दोनों लगे हैं

नये सृजन में

इस सावन में ॥

कुछ अल्हण से

विधर्मी आवेश

घूम रहे हैं बादलों में

टकराते हैं बादल

बिजली समा जाती है

पृथ्वी के गर्भ में

कुछ नया सृजन को

इस सावन में ॥

हरी दुशाला ओढ़े भुट्टे

सुकुमार रेशमी

रंगीन बालों में

अक्षत से परागकोश

उलझाये

मक्का की श्वेत गुठली में

पिरोने लगे हैं

पीले मोती

इस सावन में ॥

देवेन्द्र पाल सिह

उधमसिह नगर, उत्तराखण्ड