सर पर पिता का साया हो
तो बड़ा मजा आता है।
भाई बहन में प्यार हो
थोड़ा तकरार भी हो
तो बड़ा मजा आता है।
नाते रिश्तेदार हो
उनका आना जाना भी लगा रहे
तो बड़ा मजा आता है।
अपने हो
अपनापन भी जताते हो
तो बड़ा मजा आता है।
मित्रगण साथ हो
मित्रता को भी निभाते हो
तो बड़ा मजा आता है।
घर पर अनेकों व्यंजन बनें हो
प्रेम से खाए सारा परिवार
तो बड़ा मजा आता है।
गाँव का समाज हो
टयाले पर बैठ कर सुख दुःख बांटें
तो बड़ा मजा आता है।
विनोद वर्मा
मझियाठ बलदवाड़ा
मंडी हिमाचल प्रदेश