Ads Section

नवीनतम

10/recent/ticker-posts

इतने कृष्ण



बैठा है दुशासन डगर डगर पर

इतने कृष्ण कहां से आयेंगे

सुनो नारियों खुद ही अपना चीर संभालो

हम खुद ही अपनी लाज बचायेंगे


कोमलता का यह समय नही

अब श्रृंगार नही शोभा देगा

तुमको रण चंडी बन जाना है

अगर तुम्हें कोई छू देगा


पशु से बत्तर हुए बलात्कारी

जब से लगी उन्हें यह बीमारी

उनका यह उन्माद खत्म करना होगा

निज सुरक्षा का तुमको ही दम भरना होगा


जिन हाथों ने हाथ लगाया

उन हाथों को अब कटना होगा

निर्वस्त्र अगर हुई द्रौपदी

फिर दुशासन को भी मरना होगा


समय नही सीता राधा बनने का

दुर्गा काली का रूप तुम्हे धरना होगा

हर एक बलात्कारी के मन में

खौफ मृत्य का भरना होगा



समय नहीं अब छुपने का

अब डट कर मुकाबला करना होगा

नहीं सुरक्षित तुम कभी कहीं

फिर व्यर्थ नहीं छुपना होगा



खुद ही अपनी लाज बचाओ

आज यही तुमसे कहना होगा


प्रज्ञा पाण्डेय मनु

वापी गुजरात