अनुभूति

अरुणिता
द्वारा -
0

  • हमारे बहुत से सम्मानित रचयिता नियमित रूप से लिखते हैं | लेकिन 'अरुणिता' त्रैमासिक पत्रिका है जिसके कारण उनकी रचनाएँ/विचार तीन माह से पहले प्रकाशित नहीं हो पाते | अत: 'अरुणिता' की ओर से आपको 'अनुभूति' नाम का एक और नया मंच दिया जा रहा है जहाँ पर आपको अपनी रचनाओं के प्रकाशन के लिए तीन माह की प्रतीक्षा नहीं करनी पड़ेगी | आपकी रचना तत्काल प्रकाशित कर दी जायेगी लेकिन रचना भेजते समय ईमेल के विषय (Subect) में आपको 'अनुभूति' के लिए अनिवार्य रूप से लिखना होगा | परन्तु स्मरण रहे कि जो रचनाएँ 'अनुभूति' पर प्रकाशित हो जायेंगी वे 'अरुणिता' के नियमित अंक में प्रकाशित नहीं हो पायेगीं | अतः उचित यह होगा कि रचना भेजते समय आप यह विचार अवश्य कर लें कि आपकी रचना अवसर/माह आदि के अनुसार किस मच के अधिक अनुकूल हैं| ध्यान रहे 'अनुभूति' एक ब्लॉग है पत्रिका नहीं इसलिए इसकी कोई पीडीएफ आपको उपलब्ध कराना सम्भव नहीं होगा |


 

एक टिप्पणी भेजें

0टिप्पणियाँ

एक टिप्पणी भेजें (0)

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Learn more
Ok, Go it!