Ads Section

नवीनतम

10/recent/ticker-posts

पुस्तक विमोचन कार्यक्रम


गंगापुर सिटी- गंगापुर के सुप्रसिद्ध कवि व्यग्र पाण्डे की नवीन पुस्तक- अठखेलियां शब्दों की... का विमोचन दिनांक 31/12/2024 को गौरव मैरिज होम में हुआ। कार्यक्रम की अध्यक्षता राष्ट्रीय कवि गोपीनाथ चर्चित ने की मुख्य अतिथि पूर्व सभापति हरिप्रसाद बौहरा और विशिष्ट अतिथि डा.आर.सी.वर्मा व डा. प्रमोद सागर (प्रबंधक-किताबगंज प्रकाशन) रहे। हरिप्रसाद बौहरा ने कवि व्यग्र पाण्डे के जीवन पर प्रकाश डालते हुए शिक्षक-कर्म करते हुए रचनाधर्मिता निभाने पर कवि की सराहना की । डा. आर.सी.वर्मा ने रचनाकार पाण्डे की रचनाओं पर बोलते हुए बताया कि इनकी रचनाएं ना केवल हिन्दुस्तान में छपती है बल्कि विश्व के अनेक देशों से प्रकाशित पत्रिकाओं में भी स्थान पाती है ।

डा. गोपीनाथ चर्चित ने कवि व्यग्र की प्रथम तीन पुस्तकों के साथ साथ नवीन प्रकाशित अठखेलियां शब्दों की... पुस्तक पर अपने विचार रखते हुए चार सौ पच्चीस पृष्ठ की वृहद पुस्तक की छपाई व उसके सुंदर कलेवर की प्रशंसा के साथ ही पुस्तक में प्रकाशित हाइकु, दोहे, कविता, गीत, आलेख, व्यंग्य, लघुकथा व कहानियों के होने पर लेखक को बहुमुखी प्रतिभा का धनि बताया ।

मनीष माना, अजय विद्रोही व विकास शर्मा ने 'अठखेलियां शब्दों की...' पुस्तक की एक एक रचना पढ़कर सभी को सुनाई जिन्हें सभी ने खूब सराहा । किताबगंज प्रकाशन के प्रबंधक डा. प्रमोद सागर ने कवि के रचना कौशल की भूरि भरि प्रशंसा करते हुए रचनाकार को उनकी चौथी पुस्तक के आने पर बहुत-बहुत शुभकामनाएं दी ।

अंत में कवि व्यग्र पाण्डे ने सभी आगन्तुक महानुभावों व रचनाकारों का आभार जताया । कार्यक्रम में गिरिराज प्रसाद शर्मा, रामगोपाल शर्मा, महादेव गर्ग, डा.मुकेश गर्ग, अशोक वैद्य, हरिकिशन भारद्वाज, दीपक पाराशर, सियाराम शर्मा, राजेन्द्र कम्भज, रामकिशोर त्रिवेदी, विष्णु भट्ट आदि सैंकड़ों श्रोताओं की उपस्थिति रही। कार्यक्रम का संचालन डा. विजेन्द्र सिंह गुर्जर ( प्रिंसिपल, अग्रवाल कन्या महाविद्यालय) ने किया ।


व्यग्र पाण्डे (कवि/लेखक)

गंगापुर सिटी, राजस्थान