Ads Section

नवीनतम

10/recent/ticker-posts

ग़ज़ल



धूप को फूल खल रहे होंगे,

खेत के पाँव जल रहे होंगे |


जाति औ फ़िरके वाले सांचे में,

आज बच्चे भी ढल रहे होंगे |


हो रही कोठियाँ खड़ी लेकिन,

हाड़ लेबर के गल रहे होंगे |


आज मिलते नहीं भरत लक्ष्मण,

ऐसे भाई तो कल रहे होंगे |


आपने मुड़ के ही नहीं देखा,

काफिले साथ चल रहे होंगे |


"ग़ैर "जो वक़्त को न पहचाने,

लोग वे हाथ मल रहे होंगे |



अनुराग मिश्र ग़ैर

सहायक आबकारी आयुक्त

बजाज हिंदुस्तान शुगर लिमिटेड

गांगनौली, सहारनपुर