जब हमने याद किया तुमको

अरुणिता
द्वारा -
0




जब हमने याद किया तुमको
तुमने भी याद किया होगा
सिजदे को टेका जब माथा
तुमने भी नमन किया होगा।

जब चूमा तुमको ख्यालों में
सुंदर सपना देखा होगा
आह भरी कोई पीर जगी
इक झोंका कुछ कहता होगा।

जब याद हमारी आई होगी
गीतों में दर्द भरा होगा
तन्हाई भरी आकुलता में
पथ हर रोज निहारा होगा।

दिल की हर धड़कन से
कुछ चुप-चुप सहना सीखा होगा।
जब हमने याद किया तुमको
तुमने भी याद किया होगा।

आंखों में नींद नहीं होगी
दिल को चैन नहीं होगा
कुछ गति हमारी है ऐसी
कुछ तुमको भी होता होगा।

क्या सूरत पहले जैसी है
दर्पण तुमने देखा होगा
हम लिखें भला क्या खत तुमको
तुमने भी याद किया होगा।

आई है बाढ़ सुना तुमने
तटबंध कहीं टूटा होगा
पानी में ज्वार उठा होगा
घन गरजे दिल धड़का होगा।

आईं हैं तीज पड़े झूले
मन पिऊ पिऊ करता होगा
जब हमने याद किया तुमको
तुमने भी याद किया होगा।

सुधा गोयल
290-ए, कृष्णानगर, डा दत्ता लेन,
बुलंदशहर -203001, उत्तर प्रदेश






एक टिप्पणी भेजें

0टिप्पणियाँ

एक टिप्पणी भेजें (0)

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Learn more
Ok, Go it!