पथ ही देगा

अरुणिता
द्वारा -
0

पथ देता अवरोध 

पथ देता समाधान

हर संघर्षशील  पर लागू

यह विधि का विधान|


चिर स्वप्न में खोया मन

किया ना जिसने कोई जतन

प्रारंभ बिना ना मिले परिणाम

सफलता न मिले अकारण 


स्वप्न पर हो अधिकार

और हो लक्ष्य पर भी विचार

कोटि-कोटि प्रयत्नों से ही

स्वप्न होता सार्थक साकार|


दर्द सहकर भी पथ पर चल

पथ ही देगा क्रियाशील बल|


 

राजीव कुमार

ग्राम- चंडीडीह, पोस्ट- सबलपूर, 

जिला- बाँका, बिहार- 813104


एक टिप्पणी भेजें

0टिप्पणियाँ

एक टिप्पणी भेजें (0)

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Learn more
Ok, Go it!